Friday 16 March 2018

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नई वेबसाइट एप्लिकेशन का शुभारंभ

विख्यात श्रमिक नेता कॉमरेड स्व . उमरावमल पुरोहित के जन्मदिन मार्च 2018 के अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के बच्चों के लिए GDCE एवं अन्य रेलवे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नई वेबसाइट (www.nwreu.orgपर Competitive Exam Preparation नाम से प्रारम्भ की गई है।
इसका शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री टी पी सिंह द्वारा किया गया। यूनियन के महामंत्री श्री मुकेश माथुर द्वारा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण देते हुए बताया गया कि NWREU द्वारा जो यह वेबसाइट व मोबाइल एप्लिकेशन प्रारम्भ की जा रही है इसका लाभ न केवल रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बल्कि रेल कर्मचारियों के परिवारजन व अन्य छात्र जो रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उन्हे निशुल्क मिलेगा। इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा स्व पुरोहित जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा महाप्रबंधक महोदय द्वारा वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। महाप्रबंधक महोदय ने अपने उदबोधन मे कहा कि NWREU किया जा रह यह कार्य अत्यंत अनुकरणीय है एवं उन्होने उम्मीद जाहीर कीकि इस एप्लिकेशन से रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के साथ साथ अन्य तरह की भर्ती परीक्षाओं जैसे करुणामूलक आधार परएलडीसीईजीडीसीई आदि मे लाभ प्राप्त होगा। उन्होने खुशी जाहीर करते हुए कहा कि यूनियन का यह अदबुद्ध प्रयास है और नियमित अपडेशन के साथ यूनियन इस कार्य को पूर्ण बुलंदी तक पहुचाएगीइसके लिए शुभकामनायें भी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र भटनागर ने की उन्होने कहा कि यूनियन लगातार रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लाभ के कार्य लगातार करती है उसी क्रम मे यह एक और कार्य है। इस अवसर पर साथी अरुण गुप्ताआर के सिंहमनोज परिहारविनीत मानमुकेश चतुर्वेदीरामलाल मीनामोहन लाल शर्माराजेंद्र रावबजरंग सिंह राठोडविभा तापड़ियामीना सक्सेनादेशराज चौधरीगोपाल मीना,पवन जुनेजासुनील माथुरइंद्रपाल सिंहके पी मीनानिहारिका माहेश्वरीराजी फिलिप  आदि सहित प्रधान कार्यालय के अनेक कर्मचारी व विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर प्रमुख वित्त सलाहकार श्री देवी लाल का माला पहनकर एवं शाल ओढ़ाकर सेवानिवृत्ति अभिनंदन किया गया। उन्होने इसके लिए यूनियन का आभार व्यक्त किया।  

No comments:

Post a Comment